Site icon NewSuperBharat

बैग बनाने की विधि का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

ऊना, 22 नवंबर, चब्बा : पीएनबी आरसेटी के सौजन्य से जाड़ला क्योड़ी में आज बैग बनाने की विधि पर आधारित दस दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में सहायता समूह की 28 महिलाओं ने भाग लिया।शिविर के समापन समारोह में जिला अग्रणी प्रबंधक जेपी भनोट ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र बांटे जबकि पीएनबी आरसेटी के निदेशक राज कुमार डोगरा ने समूह की महिलाओं को सलाह दी कि प्रशिक्षण के दौरान सिखाए गए कार्य को अपना व्यवसाय बनाएं तथा आत्मनिर्भर बनें। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक हरमेश राजपूत, ग्राम पंचायत प्रधान मेलाराम व सफल उद्यमी सपना तथा आरसेटी से रजनी वाला, मनोज तथा एडीआई की समन्वयक दीपिका ठाकुर उपस्थित रहे।-000

Exit mobile version