बद्दी स्थित दीपक स्पिनिंग मिल में हुई कोरोना महामारी से संबंधित नियमों की अवहेलना
नालागढ़ / 22 मई / न्यू सुपर भारत
बद्दी स्थित दीपक स्पिनिंग मिल में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की अवहेलना का मामला सामने आया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि तहसीलदार बद्दी द्वारा उपमंडल प्रशासन नालागढ़ को सूचना दी गई कि दीपक स्पिनिंग मिल बद्दी में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन के संबंध में सूचना मिलने के तुरंत पश्चात पुलिस बल सहित वह स्वयं मौके पर पहुंचे तथा पाया कि दीपक स्पिनिंग मिल कंपनी द्वारा कंपनी परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एच के तिवारी नामक व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज किया तथा उद्योग को आगामी 2 दिनों के लिए बंद कर दिया।
एसडीएम नालागढ़ ने कहा कि वर्तमान दौर में जब पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है तथा नालागढ़ उपमंडल भी इससे अछूता नहीं है बावजूद इसके कुछ लोग पढ़े लिखे होने के बावजूद भी इस प्रकार से नियमों की उल्लंघना कर निर्दोष लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के संबंध में बनाए गए नियमों की अवहेलना के विषय में नालागढ़ उपमंडल प्रशासन शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्य करने वालों पर प्रशासन की ओर से और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।