आयुष घर-द्वार कार्यक्रम से जुड़ेंगे एनआईटी स्थित डीसीसीसी में उपचाराधीन कोविड संक्रमितः उपायुक्त
हमीरपुर / 20 मई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रारम्भ इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर बढ़ाना, उनके जीवन स्तर में सुधार, समान स्वास्थ्य देखभाल एवं कोविड-19 से उबरने के उपरांत उनका पुनर्वास सुनिश्चित करना है। हमीरपुर जिला में भी इसके सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। होम आइसोलेट लोगों के साथ-साथ कोविड केयर केंद्रों में दाखिल मरीजों को भी विभिन्न वर्चुअल माध्यमों से इसका लाभ पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन संक्रमित व्यक्तियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए आर्ट ऑफ लीविंग संस्था की ओर से चार एलईडी स्क्रीन स्थापित कर दी गई हैं। इन स्क्रीन के माध्यम से प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल में कोरोना संक्रमितों के लिए योग क्रियाओं से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। इन सत्रों में योग, प्राणायाम और श्वास अभ्यास के अतिरिक्त ध्यान और अभ्यास के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए आयुष विभाग एवं संस्था के प्रयासों की सराहना की।
बैठक में बताया गया कि आयुष विभाग द्वारा नियमित रूप से कोविड-19 से संक्रमित गृह पृथकवास (Home Isolated) में चल रहे रोगियों को आर्ट आफ लीविंग संस्था के सहयोग से ऑनलाईन योग शिविर आयोजित कर लाभान्वित किया जा रहा है। इसमें मन को शांत करने, भय दूर करने, तनाव मुक्त जीवन एवं मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, आयुष द्वारा खुशहाल एवं समग्र स्वस्थ जीवन शैली के प्रति दृष्टिकोण विकसित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 मई, 2021 तक जिला में लगभग 1,210 करोना संक्रमित रोगी ऑनलाईन जुड़ चुके हैं और योग पद्धति से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रतिदिन काफी संख्या में नए लोग भी जुड़ रहे हैं। उन्हें योग क्रियाओं के अतिरिक्त आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया जा रहा है। वर्चुअल ग्रुप में जुड़े चिकित्सक फोन के माध्यम से भी संक्रमित लोगों की शंकाओं का निवारण कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सरिता राणा, आर्ट ऑफ लीविंग संस्था के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार एवं अपेक्स सदस्य विजय पाल सुहारू भी उपस्थित थे।