आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला में पीटीए का हुआ गठन
बैजनाथ, ( दीपिका):
राजीव गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला में नए छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश शर्मा ने की। डॉ नरेश शर्मा ने सभी नए छात्रों को महाविद्यालय के वातावरण के बारे में अवगत करवाकर स्टाफ से परिचय भी करवाया। उन्होंने छात्रों को चिकित्सा जगत में आयुर्वेद के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी, वहीं उन्होंने छात्रों से इस क्षेत्र में अपना भविष्य चुनने पर बधाई भी दी। एंटी रैगिंग व आपसी तालमेल को बढ़ावा देने के लिए छात्रों से आपस में मिलजुल रहने एवं सहयोग करने की अपील की। इस दौरान महाविद्यालय में पीटीए का गठन भी किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉक्टर थम्मन, एंटी रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ नवनीत शर्मा तथा अभिभावक भी उपस्थित रहे