Site icon NewSuperBharat

एनआईटी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरुक

हमीरपुर / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत

एफओबी शिमला और जिला प्रशासन हमीरपुर के सहयोग से दूसरा मुफ्त टीकाकरण कैंप राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में आयोजित किया गया। इस कैंप में 153 लोगों को मुफ्त टीके लगाए गए।लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए एनआईटी हमीरपुर में एफओबी शिमला के कलाकारों ने नुकड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। इस दौरान कोरोना से बचाओ के लिए उचित व्यवहार का पालन करने और टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो (एफओबी) शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के सहयोग से यह मोबाइल वैन 10 से 14 अगस्त तक हमीरपुर जिले के अलग-अलग व दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान में भाग लेने और कोविड से बचाव हेतु जरूरी उपायों के बारे में लोगों को ऑडियो संदेशों, पंफलेट द्वारा जागरूक करेगी। इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए जाएंगे।

Exit mobile version