May 1, 2025

राष्ट्रीय डेंगू डे पर नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0

नारायणगढ़ / 16 मई /  न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय डेंगू-डे पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में किया गया। जिसमें प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सिद्धु तथा एचएमओं डॉ. सोमा चक्रवर्ती द्वारा जानकारी दी गई। डॉ. संजीव सिद्धू ने कहा कि राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।


  उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का बुखार होने पर अपने रक्त की जांच करवायें। सप्ताह में एक दिन सुखा दिवस मनायें, घर के कूलर, पानी की टंकी, होदी, फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक दिन खाली करके सुखायें। अपने शरीर को सोते समय ढक कर सोये एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू बुखार की जांच एवं उपचार की सुविधा जिले के अधीन सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क उपलब्ध है।


 उन्होंने कहा कि डेंगू का वाहक एडीज मच्छर रूके हुए साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है। पानी को जमा न होने दें। आस-पास सफाई रखें, कूलर का पानी सप्ताह में एक बार खाली कर सुखा कर पानी भरें।


बॉक्स- दूर होगी डेंगू की बीमारी। जब होगी हम सबकी भागीदारी।।
                   डेंगू के लक्षण- तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और सिर में तेज दर्द, मसूड़ों व नाक से खून बहना, शरीर पर लाल चकते होना, डेंगू हो सकता है।
उपचार-लक्षण पाए जाने पर खून की जांच कराएं। जांच में डेंगू पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार पूरा उपचार लें।

डेंगू से बचाव के लिए क्या करें-पानी के बर्तन ढककर रखें, अनुपयोगी सामग्रियों जैसे कूलर, ड्रम, टंकी, बाल्टी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे तथा फूलदान आदि में पानी जमा न होनें दें, इन्हें प्रति सप्ताह खाली करें और दोबारा से उपयोग से पूर्व उन्हें अच्छी तरह से सुखाएं। हैण्डपम्प/नल के आस-पास भी पानी इक_ा न होने दें। जमा पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। आस-पास सफाई रखें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, पूरी अस्तीन के कपड़े पहनें। घर के दरवाजों व खिड़कियों में जाली/परदे लगाये।


 प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सिद्धु ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उदे्श्य मच्छर के काटने से होने वाले घातक वायरल रोग डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाना है।

उन्होंने कहा कि डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इस अवसर पर डॉ. सोमा चक्रवर्ती ने भी डेंगू के विषय में जानकारी दी और जागरूक किया।
डॉ. राजीव शर्मा (आरएमओं) तथा डॉ. श्रुति सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *