राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत नूरपुर में जागरूकता शिविर आयोजित।

नूरपुर 12 सितंबर: (पंकज ) –
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आज वीरवार को महिला एवम बाल विकास विभाग के सौजन्य से नूरपुर में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने की । कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल की किशोरियों सहित आंगनबाड़ी के बच्चे व अन्य लोग उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को शून्य से 6 वर्ष के बच्चों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनमें खून की कमी, दिव्यांगता व स्वास्थ्य की सम्पूर्ण देखभाल, भोजन, लड़कियों की शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक करना है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की इस अवधि में स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाने व सेहत संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं का 70 दिन के बजाए 30 दिन के भीतर पंजीकरण सुनिश्चित बनाने को कहा।जिससे इन महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित होगा। उन्होंने महिलाओं से भी उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने माताओं से भी अपने बच्चों के भोजन पर पूरी नजर रखने के साथ-साथ उन्हें पौष्टिक आहार देने की अपील की । उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व इसके प्रति सतर्कता बरतने का आग्रह किया।
ठाकुर ने इस अभियान से जुड़े सभी विभागों को उन्हें सौंपे गए दायित्व को आपसी सहयोग व बेहतर तालमेल से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की भी अपील की, ताकि लक्षित उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके ।
इस मौके पर किशोरियों व नोनिहालों के खून व स्वास्थ्य की भी जांच की गई।