May 2, 2025

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा जिला हमीरपुर की लम्बलू एवं पंधेड़ पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन

0

हमीरपुर / 4 जनवरी / न्यू सुपर भारत


हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा जिला हमीरपुर की लम्बलू एवं पंधेड़ पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर  में कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने उपस्थित लोगों को कौशल विकास निगम व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत करवाया। नवीन शर्मा ने कहा कौशल विकास निगम द्वारा स्वरोजगार एवं रोजगार की क्षमता को ध्यान में रख कर विभिन्न कोर्स चलाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि सारा प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं। नवीन शर्मा ने कहा कि इस  कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला के रैल, लम्बलू, भोरंज, एवं बणी आई टी आई में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

इसके अतिरिक्त नवीन शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे लोगों को जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे  कार्यक्रमों व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों तथा प्रशाशन की मदद ली जाएगी।

इसके उपरांत नवीन शर्मा ने आई. टी. आई लम्बलू का दौरा किया। इस अवसर पर लम्बलू पंचायत प्रधान  करतार चौहान, उपप्रधान सुरेंद्र, पंधेड़ पंचायत प्रधान सुमना देवी,  डबरेडा पंचायत प्रधान सुरेश शास्त्री, सभी वार्ड सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *