May 3, 2025

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला जेल में लगाया जागरूकता शिविर व स्वास्थ्य जांच कैंप

0

झज्जर / 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा रविवार को जिला जेल झज्जर में एक जागरूकता शिविर व स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग व वल्र्ड मैडिकल कॉलेज गिरावड के सहयोग से किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा इसी के साथ कॉलेज ऑफ मैडिकल सांइस से आए हुए डॉक्टर राजपूत द्वारा कैदियों को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा ने बताया की चीफ मैडिकल ऑफिसर डॉक्टर संजय दहिया के कुशल मार्गदर्शन मे जेल प्रशासन के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त वैश्य बीएड कॉलेज की छात्राओं द्वारा पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य विषय को ध्यान में रखते हुए छात्रौं ने पोस्टर बनाए। इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या आशा शर्मा द्वारा करवाया गया व कॉलेज की छात्राओं ने इसमें बढ़ चढक़र भाग लिया और आमजन के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया।

इसके अतिरिक्त जिला सामान्य अस्पताल मे एक हैल्प डैस्क लगाया गया। जिस पर आने वाले लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के विषय मे जागरूक किया गया व उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। गांव दिमाना, जौन्धी, छुच्छकवास, चांदौल व बिरधाना मे जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया व मानसिक स्वास्थ्य के विषय मे भी विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *