नाटकों द्वारा किया किसानी बीमों बारे जागरूक

ऊना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत
विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक संस्था इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेन्स ऊना द्वारा आज बीमा जागरूकता अभियान का आगाज किया गया। इस अभियान में लोगों को नाटक मण्डली के माध्यम से ट्रैक्टर बीमा, व्यापार बीमा सहित अन्य बीमों जैसे पशु धन बीमा के लाभों बारे लोगों को जागरूक किया। ने दी। इस अवसर पर इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक भुवनेश पठानिया ने बताया कि इफको द्वारा विश्व में उर्वरक के बेहतर विकल्प के तौर पर पहला नैनो तरल यूरिया भी तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह नैनो यूरिया पारंपरिक दानेदार यूरिया उर्वरक के उपयोग को कम करेगा और यूरिया के कारण होने वाले प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में भी मदद करेगा। अन्यों खादों से कम लागत के साथ-साथ फसल की पैदावार में भी वृद्धि करेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि ऊना जिला के किसानों को सहकारी सभाओं व इफको बाजार में इफको नैनो तरल यूरिया उपलब्ध करवा दिया गया है। इस अवसर पर इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार व जतिंदर कुमार भी उपस्थित रहे।