Site icon NewSuperBharat

निर्वाचन के दौरान परितोषण देने व लेने से बचें- जिला निर्वाचन अधिकारी

चंबा / 06 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धनराशि या अन्य किसी प्रकार का परितोषण प्राप्त करता है या परितोषण देता है, जोकि किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार में प्रभाव डालता हो, को एक साल के कारावास या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।

उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने और देने वाले दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए 2- मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन खंड भरमौर तथा पांगी क्षेत्र में उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं।


उन्होंने कहा कि निर्वाचनों के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें। यदि कोई व्यक्ति रिश्वत देता है या रिश्वत दिए जाने बारे कोई जानकारी रखता है, तो वह तुरन्त इसकी शिकायत जिला चंबा में स्थापित जिला स्तरीय अनुश्रवण प्रकोष्ठ में स्थापित चौबीस घण्टे कार्यशील निशुल्क दूरभाष नम्बर 1800 -180 -8013 पर सूचित कर सकता है।

Exit mobile version