नदी नालों का जल स्तर बढ़ा *** प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

हमीरपुर ( रजनीश शर्मा )
बारिश के मौसम के चलते हमीरपुर जिला से होकर गुजरने वाली नदियों और खड्डों का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। प्रशासन ने इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवश्वेता बनिक ने कहा कि बरसात का मौसम दस्तक दे चुका है और भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा मानसून -2022 के मौसम में जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा व तूफान का पूर्वानुमान है। पूर्वानुमान के मध्य नजर उन्होंने जिला के सभी नागरिकों को चेतावनी दी है कि बरसात के मौसम में व्यास नदी एवं अन्य खड्डो नालों के समीप जाने से परहेज करें ताकि सभी सुरक्षित रह सकें। उन्होंने जिला के किसी भी क्षेत्र में नदी, नालों और खड्डो के आसपास अस्थाई रूप से रहने वाले लोगों से भी अपील की है कि वह समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं ताकि बरसात के दौरान होने वाले किसी भी संभावित खतरे से सुरक्षित रहा जा सके। उन्होंने कहा कि चेतावनी जारी होने के उपरांत भी कुछ लोग नदी, नालों और खड्डो के समीप चले जाते हैं जिससे वे स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं । उन्होंने इस संबंध में सभी ग्राम पंचायत प्रधानों गैर सरकारी संगठनों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह इस बारे अधिक से अधिक लोगों जागरूक करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अपने -अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए रखें।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा / घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर 01972-221277, 221377, 221477, 221877 एवं 1077 (टोल फ्री और 24/7) पर सम्पर्क कर सकते हैं।
-0-