May 2, 2025

अश्वनी सूद ने बुधवार को उपायुक्त राहत एंव पुनर्वास (राजा का तालाब) का कार्यभार संभाला

0

कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक

                                   नूरपुर (पंकज ) –

बुधवार को अश्वनी सूद ने उपयुक्त राहत एवं पुनर्वास का कार्यभार संभाल लिया ,अपना कार्यभार संभालने के बाद उपायुक्त राहत एंव पुनर्वास अश्वनी सूद ने पत्रकारों को बताया कि पौंग बांध विस्थापितों की समस्याएं हल करना व शेष पात्र विस्थापितों को राजेस्थान में मुरव्वे आवंटित करवाना उनकी प्रथमिकता है। उन्होंने कहाकि पौंग बांध विस्थापित अपनी समस्याओं को लेकर उनसे कार्यालय में मिल सकते है और उनका प्रयास रहेगा कि उनकी समस्याएं जल्द से जल्द हल हो।

उन्होंे कहाकि पौंग बांध बनने से लगभग 20722 परिवार प्रभावित हुए थे और इसमें लगभग 16352 परिवारों को पात्र विस्थापित परिवार माना गया जिन्हें राजेस्थान में मुरव्वे देने थे और अब लगभग 7155 विस्थापित परिवारों को मुरव्वे आवंटित किए जाने है।

उन्होंने कहाकि उनका प्रयास रहेगा कि पौंग बांध विस्थापितों की समस्याएं हल की जाए जिसमें कई विस्थापितों को राजेस्थान में मुरव्वे नहीं मिले है और कई को वहां सही जगह पर मुरव्वे नहीं मिले है व इसी से सबंधित कई समस्याएं है जिन्हें हल किया जाएगा। उन्होंने कहाकि वह पौन बांध विस्थापितों की समस्याओं का सही ढंग से अवलोकन कर उन्हें एडिशनल चीफ सेकेट्री रेवन्यू के समक्ष रख कर प्रदेश सरकार से आग्रह करेंगे कि राजेस्थान सरकार से यह मामला उठा कर शेष पौंग बांध विस्थापितों को मुरव्वे दिलाए व उनकी अन्य समस्याओं को हल किया जाए।

इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्यालय के अधिकारियों से बैठक कर पौंग बांध विस्थापितों के पेंडिंग केसों बारे जानकारी ली और उन्हें कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए।                                                                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *