May 2, 2025

आशा कार्यकर्ताओं के इंसेंटिव्स में हुई कटौती पर गहरा रोष

0

घुमारवीं / पवन चेंदेल  

जिला आशा कार्यकर्ता संघ बीएमएस की बैठक जिला प्रधान बीना धीमान की अध्यक्षता में शिव मंदिर घुमारवीं में सम्पन हुई|   बैठक में हाल ही में आशा कार्यकर्ताओं के इंसेंटिव्स में हुई कटौती पर गहरा रोष व्यक्त किया गया   तथा  प्रदेश सरकार से तथा केंद्र सरकार से आग्रह किया कि काटे गए इन्सेन्टिव की  राशि को दोबारा बहाल करें | धीमान ने बताया कि जिन इंसेंटिव्स में कटौती हुई है उनमें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत के प्रति केस मिलने वाला ₹150,  टीकाकरण कैम्प में भाग लेने पर मिलने वाला प्रति  सत्र पर मिलने वाला ₹100, गर्भवती महिला की चार पूर्ण  जांच करवाने पर मिलने वाला ₹300, संस्थागत प्रसव करवाने में मदद करने पर मिलने वाला ₹300 तथा निजी  अस्पतालों में प्रसव करवाने के लिए मदद करने पर मिलने वाला ₹300 शामिल हैं| जिला प्रधान बिना धीमान ने बताया कि इस  प्रकार प्रत्येक आशा को प्रतिमाह लगभग ₹2000 का नुकसान हुआ है | कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह भी प्रस्ताव पास किया कि  कुछ भत्तों को बढ़ाने व लागू करने में अथवा कटौती रोकने में हिमाचल प्रदेश सरकार समर्थ है तथा हिमाचल प्रदेश सरकार इस कटौती को अपने स्तर पर वापस लेकर प्रदेश की 8000 आशा कार्यकर्ताओं को न्याय व राहत प्रदान करें |  बैठक में उपाध्यक्ष सुषमा देवी प्रेस सचिव रेखा देवी, सचिव संजू कुमारी, उपप्रधान उर्मिला देवी तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य रेखा देवी वीना देवी व रेनू कुमारी भी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *