विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि वैक्सिनेशन के कार्य में लाई जा सकें तेजी

अम्बाला / 9 मई / न्यू सुपर भारत
विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि वैक्सिनेशन के कार्य में तेजी लाई जा सकें, इसके लिए वैक्सिनेशन सैन्टरों को बढ़ाने का काम किया जा रहा हैं, ताकि लोग सुगमता से अपनी बारी अनुसार वैक्सिनेशन करवा सकें। वैक्सिनेशन करवाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता हैं, यह बात आज उन्होनें जलबेड़ा रोड स्थित सेठी धर्मशाला व जीआरएसडी स्कूल में बनाए गए नए वैक्सिनेशन सैन्टरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरान्त मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं।
श्री गोयल ने इस मौके पर कहा कि टीका ही जिन्दगी कार्यक्र म के माध्यम से अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में वैक्सिनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। लोग भी आगे आकर वैक्सिनेशन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं। वैक्सिनेशन के कार्य में लोगों को सुगमता मिल सकें, इसके दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में पांच जगहों पर व ग्रामीण क्षेत्र के एक स्थान पर वैक्सिनेशन का कार्य चल रहा हैं। पंजीकृत 18 से 44 वर्ष के लोग अलॉट किए गए वैक्सिनेशन सैन्टरों पर निर्धारित मापदण्डों के तहत वैक्सिन लगवाने का काम भी कर रहें हैं। सभी जगहों पर वैक्सिनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह हैं।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता ग्राउंड स्तर पर लोगों को इन वैक्सिनेशन कैम्पों के बारे में जागरूक करते हुए वैक्सिनेशन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहें हैं। उन्होनें पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे बूथ स्तर पर भी अपने-अपने क्षेत्रों में इस वैक्सिनेशन के बारे लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सिनेशन करवाने के लिए पे्ररित करें।
विधायक असीम गोयल ने कहा कि टीका ही जिन्दगी कार्यक्रम के माध्यम से पिछले कई दिनों से वैक्सिनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं और लोग भी इस कार्य में आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है तथा यह वैक्सिन कोरोना संंक्रमण के फैलाव को रोकने में कारगर सिद्ध हो रही हैं।
उन्होनें यह भी बताया कि जिन लोगों को यह वैक्सिन लगी है उन पर कोरोना संक्रमण का जानलेवा प्रभाव नहीं हुआ हैं और वे जल्द ठीक हो गए हैं। उन्होनें सभी से अपील की कि इस वैक्सिन को वे स्वयं लगवाएं तथा दूसरों को भी वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
बॉक्स:- विधायक असीम गोयल ने यह भी बताया कि वैक्सिनेशन को लेकर लोगों को उत्साह देखने को मिल रहा हैं। दूर-दराज से लोग आकर इन सैन्टरों में वैक्सिन लगवाने का काम कर रहें हैं। 18 से 44 आयु वर्ग के लोग पंजीकरण करवाकर इस वैक्सिन को लगवाने का काम कर रहें हैं।
उन्होनें कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। वे पहले की तरह सीधे वैक्सिन सैन्टरों में जाकर वैक्सिन लगवा सक ते हैं। उन्होनें कहा कि हमें वैक्सिन की दोनो डोज लगवाकर कोरोना को हराने का काम करना हैं। उन्होनें यह भी कहा कि 31 मई 2021 तक काफी हद तक अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर लोगों को वैक्सिन लगवाने के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
इस मौके पर हितेष जैन, संजीव गोयल टोनी, हरि नारायणढ़ चावला, अमन सूद, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, अर्पित अग्रवाल, संजय अरोड़ा, उपहार शर्मा, सुधीर शर्मा, आशीष ग्रोवर, नितिन संत, विनोद गर्ग, अविनाश गुप्ता, वरिन्द्र अग्रवाल, चन्द्र महेश, पंकज, गुरदेव, हेमंत, डॉ0 गगन के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहें।