May 2, 2025

मंडी में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ‘सक्षम कैंप’ 13 दिसंबर से

0

मंडी / 7 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

मंडी में दिव्यांगजनों के लिए 13 दिसंबर से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ‘सक्षम कैंप’ लगाया जाएगा। हिमाचल के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (जयपुर फुट) के सहयोग से लगाए जा रहे इस शिविर में मंडी, लाहौल स्पीति, कुल्लू और बिलासपुर जिले के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। शिविर में सभी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।

मंडी के जिला कल्याण अधिकारी आर.सी.बंसल ने बताया कि ‘सक्षम कैंप’ मंडी के व्यास सदन भ्यूली में 13 से 15 दिसंबर तक लगाया जाएगा। यह शिविर उन दिव्यांगजनों के लिए लगाया जा रहा है जिन्हांेने किसी कारण से अपनी टांग या बाजू खोया है।

याद रखें ये तारीखें
आर.सी.बंसल ने बताया कि शिविर में 13 दिसंबर को लाहौल स्पीति और कुल्लू, 14 दिसंबर को बिलासपुर और 15 दिसंबर को मंडी जिले के दिव्यांगजनों का निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया जाएगा।  शिविर में अंग प्रत्यारोपण का समय प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (जयपुर फुट) के सहयोग से पहली दिसंबर 2021 को शिमला में लगाए गए राज्य स्तरीय शिविर का उद्घाटन किया था। यह शिविर 3 दिसंबर तक चला। इसके उपरांत 7 से 9 दिसंबर तक कांगड़ा जोन के जिलों के लिए कांगड़ा में शिविर लगाया गया। इसी श्रृंखला में अब मंडी में यह शिविर लगाया जा रहा है।

शिविर में भाग लेने को किससे करें संपर्क
आर.सी.बंसल    ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय अथवा जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर शिविर में भाग लेने के लिए अपना नाम लिखवा सकते हैं और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण सुविधा का लाभ ले सकते हैं। लोग जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-222196 पर कॉल करके भी शिविर के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं कर्मचारी अपने कार्यालय प्रमुखों और स्कूली बच्चे अपने प्रधानाचार्यों से भी इसे लेकर जानकारी ले सकते हैं।

शिविर में आते हुए ध्यान में रखें ये जरूरी बातें
आर.सी.बंसल ने कहा कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में पंजीकरण हेतु व्यक्ति को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। इस शिविर में आने के लिए किसी भी प्रकार के चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। शिविर में हाथ व पैर की कटी हुई उंगलियों का प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकेगा। टांग व बाजू का प्रत्यारोपण करने हेतु उस व्यक्ति की टांग या बाजू का कम से कम 3 से 4 इंच का हिस्सा उस कृत्रिम अंग को लगाने हेतु होना आवश्यक है। इस शिविर के दौरान जयपुर फुट की टीम द्वारा अंग प्रत्यारोपण व्यक्ति की जांच व माप इत्यादि के बाद लगभग उसी दिन कर दिया जाता है, जिस दिन व्यक्ति शिविर में अपना पंजीकरण करवायेगा।

बस स्टैंड मंडी से शिविर स्थल तक लाने-छोड़ने और भोजन की रहेगी व्यवस्था
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों को बस स्टैण्ड मंडी से व्यास सदन तक लाने व ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यकतानुसार ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।


डीसी की अपील…शिविर में अवश्य भाग लें  जरूरतमंद दिव्यांगजन, उठाएं सुविधा का लाभ
वहीं, उपायुक्त मंडी अरिन्दम चौधरी ने सभी जरूरतमंद व्यक्तिों से शिविर में भाग लेकर सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि सभी  विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को अपने अपने कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग जनों को इस शिविर से अवगत कराने को कहा गया है। ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को शिविर की जानकारी रहे और वे इस सुविधा का लाभ ले सकें।


उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (जयपुर फुट) के प्रयासों की सराहना करते हुए दिव्यांगजनों को इस तरह के अंग प्रत्यारोपण की सुविधा प्रदान करने के लिए शिविर लगाने को सराहनीय कदम बताया।


उपायुक्त ने सभी विभागों के कार्यालय अध्यक्षों और अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से शिविर में सहयोग का आग्रह किया, ताकि अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। उन्होंने सभी जरूरतमंद दिव्यांगजनों से इस कैम्प में आकर सुविधा का लाभ उठाने की भी अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *