बैजनाथ( गौरव ): हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ द्वारा इंदिरा गाँधी खेल परिसर शिमला में हुई प्रतियोगिता में लड़कियों की जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में अरशिया जयसवाल ने बैजनाथ के नाम अपनी मेहनत से कांस्य पदक हासिल किया । इसके साथ ही लड़कों के जूनियर वर्ग ने इस प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन बहुत अच्छे तरीके से दिखाया। इस उपलब्धि पर कोच परषोत्तम सिंह , टीम मैनेजर राशी अवस्थी ने मार्शल आर्ट ट्रेनिंग अकेडमी के प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी है । कराटे कोच पुरुषोत्तम ने बताया कि बैजनाथ के लिए ये उपलब्धि बहुत बड़ी है ।
बैजनाथ की अरशिया जयसवाल ने जुडो मुकाबले में जीता कांस्य पदक हासिल ।
