नूरपुर की अर्पिता पाल नेशनल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित

अर्पिता पाल को नेशनल टिचर्ज इनोवेटिव अवार्ड से सम्मानित करते सी. ई.डी. संस्था के अध्यक्ष डा.प्रियदर्शी नायक व अन्य
नूरपुर,13सितंबर(पंकज ) –
नूरपुर की बेटी अर्पिता पाल को दिल्ली में आयोजित नेशनल टिचर्ज इनोवेटिव अवार्ड( राष्ट्रीय अध्यापक अभिनव अवार्ड) से सम्मानित किया गया ! यह अवार्ड सेंटर ऑफ एजुकेशन एन्ड डिवेलपमेंट संस्था द्वारा दिया गया। अर्पिता को उनके अभिनव, प्रेरणादायक और प्रभावी नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया, छात्र प्रदर्शन को बढ़ाने, सुरक्षित सीखने को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आविष्कार करने आदि के लिए दिया गया। अर्पिता पाल(टी. जी.टी. केमेस्ट्री) नूरपुर के अभिराम दत्ता( सेवा निर्वित बी.एम.ओ.) तथा नूरपुर लोक अदालत की सदस्य सविता दत्ता की बेटी है जो शादी के बाद नोएडा के एक निजी स्कूल में 2003 से अध्यापक के पद पर तैनात है। अर्पिता की माता सविता दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त संस्था ने पूरे भारत से 100 अध्यापक चयनित किए थे जिसमें उनकी छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को भी परखा गया। अर्पिता ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता पिता व परिजनों को दिया है।