Site icon NewSuperBharat

हत्या के मामले में आरोपी सहित उसको शरण देने वाले 2 अन्य भी पुलिस ने किए गिरफ्तार

अर्की / 22 जुलाई / अनीता गुप्ता :-

अर्की पुलिस ने गत दिनों गोहरी गांव में प्रवासी मज़दूरों में पैसों के लेन देन को हुए झगड़े में एक व्यक्ति की हुई मौत के लिए जिम्मेवार दुसरे आरोपी सहित उसे शरण देने वाले दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है ।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/07/VID-20200722-WA0067-1.mp4
https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/07/VID-20200722-WA0065-1.mp4

ज्ञात हो कि पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत पंचायत प्लानिया के गोहरी गांव में उस समय सनसनी फैल गई थी जब एक अधजली लाश मिली थी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को गिरफतार भी कर लिया था जबकि दूसरा व्यक्ति दीप नारायण मौके से फरार हो गया था। उस समय मोके पर  एसपी सोलन अभिषेक यादव ने भी मौके का दौरा कर फरार आरोपी को पकड़ने के लिए त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए थे । जिस पर डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी दीप नारायण को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था जिसमें पुलिस स्टेशन अर्की के एच सी परमेश राठोर,रमेश एचएचसी रमेश,कांस्टेबल घनश्याम व पवन थे। यह टीम  लगातार फोन सर्विलांस के आधार पर हर उस ठिकाने पर दबिश दे रही थी जहाँ आरोपी दीप नारायण छुपा हो सकता था। इस दौरान टीम को फोन लोकेशन से उसका बद्दी में होना पता चला ।लेकिन बद्दी में दबिश देने पर  दीप नारायण व उसका दोस्त जितेंद्र गायब मिला। और दीप नारायण का फोन बंद आ रहा था।जिस पर  पुलिस ने जितेंद्र का फोन भी सर्विलांस पर डाल दिया। जितेंद्र की फोन लोकेशन उरलाना क्लां जिला पानीपत में मिली व जल्द ही उसका फोन भी बंद हो गया।टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उरलाना कलां सोनीपत में दबिश दी व दीप नारायण गिरफ्तार कर लिया , साथ ही उसके दोस्त जितेंद्र व सतेंद्र को  दीप नारायण को शेल्टर देने के जुर्म में गिरफ़्तार कर अर्की पुलिस स्टेशन ले आई। प्राथमिक पूछताछ के दौरान दीप नारायण ने बताया की वह हत्याकांड के बाद अगले दिन प्रातः वह लाश को देखने गया था कि वह जली है या नही परन्तु अधजली लाश देखकर वह वहां से बस द्वारा कुनिहार होते हुए अपने दोस्त जितेंद्र के पास पहुंच गया। तथा दो दिन तक जितेंद्र को कुछ नही बताया दो दिन पश्चात उसने सारा वाकया जितेंद्र को बताया फिर वह उरलाना कलां पानीपत सतेंद्र के पास आ गए। यह पानीपत में काम की तलाश में थे।
डीएसपी प्रताप सिंह :- गोहरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीप नारायण व उसे शेल्टर देने वाले दो व्यकित जितेंद्र व सतेंद्र  को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है।

Exit mobile version