बरसात के मौसम पौधरोपण के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाऐ व व्यक्तिगत तौर पर लोगों द्वारा पौधे रोपित किए गए
अर्की / 22 जुलाई / अनिता गुप्ता
बरसात का मौसम पौधरोपण के लिए उपयुक्त माना जाता है ।साथ ही शास्त्रों में श्रावण मास में पौधारोपण अति शुभ माना गया है। इसलिए विभिन्न सामाजिक संस्थाऐ व व्यक्तिगत तौर पर लोगों द्वारा पौधे रोपित किए जाते है। इसी कड़ी में मौसम की उपयोगिता को देखते हुए मंगलवार को उपमंडल अर्की के ग्राम पंचायत बातल की महिला मंडल रहेड़ के सौजन्य से बागी के ठेडु में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर देवरा-बातल पंचायत के बीडीसी सदस्य राकेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में महिला मंडल रहेड़ के सदस्यों सहित गांव के लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के करीब डेढ़ सौ पौंधे रोपित किए। महिला मंडल रहेड़ पिछले 15 वर्षों से लगातार पौधरोपण कर लोगों के लिए जहाँ प्रेरणास्रोत बना है वहीं इनके सदस्य लोगों को पौधें लगाने के लिए प्रेरित करता आ रहा है। वहीं महिला मंडल रहेड़ की प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा कि उनका हर वर्ष यह प्रयास रहता है वह प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए पौधा रोपण करते रहे।
उन्होने कहा कि इस वर्ष उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के करीब 150 पौधे रोपित किये है। इस मौके पर गांव के सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि महिला मंडल रहेड़ समय समय में इस तरह के सामाजिक कार्यो में आगे रहता है व आगे भी ऐसे कार्यो को करने के लिए कृतसंकल्प है। इस मौके पर महिला मंडल की सदस्या कौशल्या, पूर्णिमा, पूनम, आशा, भावना, राधा, नर्वदा, मीरा, संगीता स्वाति स्थानीय लोग महेश, रूपराम, पूर्णचंद, रमन, अमन व उदित इत्यादि मौजूद रहे ।