अर्की / 20 जनवरी / अजय गुप्ता
अर्की के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम “परीक्षा पर चर्चा” का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए विद्यालयों में विशेष प्रबंध किया गया। जिसमें सभी विद्यालयों के समस्त छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को बड़े आनंद से देखा । लक्ष्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 11:00 बजे से आरंभ हुआ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में परीक्षाओं के प्रति जो अनावश्यक दबाव है वह दूर होता है बच्चों की नकारात्मक सोच सकारात्मक सोच में परिवर्तित हो जाती है। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। जिससे बच्चों में प्रेरणा व आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है ।
इस अवसर पर छात्रों सहित सभी विद्यालयों के अध्यापकों ने भी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को देखा ।