Site icon NewSuperBharat

प्राइमरी केंद्र पाठशाला अर्की में बसंत पंचमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

अर्की / 30 जनवरी / रघुवंशी

माघ मास के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाने वाला त्‍योहार बसंत पंचमी आज प्राइमरी केंद्र पाठशाला अर्की में आज बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्याध्यापक रमेश शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने पाठशाला में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की पूरे स्टाफ के साथ हवन किया।

इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इस दिन विद्या, बुद्धि और ज्ञानदायिनी मां सरस्‍वती की पूजा की जाती है और इस उत्‍सव पर देश भर में रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन भी होता है। इस अवसर पर छोटे बच्‍चें की विद्या का आरंभ करवाए जाने की भी परंपरा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विद्यार्थी, लेखक, कवि, गायक, वादक और साहित्‍य से जुड़े लोग भी इस दिन मां सरस्‍वती की आराधना करते हैं।

इस अवसर पर स्कूल स्टाफ छात्र छात्राओं सहित बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे।

Exit mobile version