
कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में मीडिया द्वारा निभाई जा रही भूमिका की की सराहना
चंडीगढ़ / 9 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़ :
पंजाब सरकार ने कोविड 19 महामारी के विरुद्ध जंंग में फ्रंटलाइन में काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा और तंदुरुस्ती को यकीनी बनाने के लिए वीरवार को मीडिया भाईचारे से अपील की है कि राज्य के बड़े हितों के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा समय समय पर जारी किये गए सभी स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकालों और दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करें।
कोविड-19 हेतु गठित पंजाब कंट्रोल रूम के प्रवक्ता ने बताया कि पत्रकारिता के कत्र्तव्यों, खासकर ऐसे संकटकालीन और बेमिसाल समय में अपनी जान दांव पर लगा कर क्षेत्रीय खबरों की कवरेज करने में सबसे अधिक जोखिम रहता है जिससे उन्हें गंभीर जान का खतरा बना रहता है। इसलिए वे सामाजिक दूरी का कठोरता से पालन करें और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ बरते जैसे कि मास्क पहनना, इंटरव्यू के दौरान दूरी बना कर बैठना और रिकॉर्डिंग करना ।
हमारा मीडिया भाईचारा हमेशा की तरह ही कोविड 19 के विरुद्ध इस जंग में भी सबसे आगे है और जानकारी के प्रवाह को यकीनी बनाने में मीडिया द्वारा निभाया जा रहा अहम योगदान प्रशंसनीय है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि खाँसते या छींकते समय पर नियमित रूप से हाथ धोने और चेहरे को ढकने के अलावा अच्छी तरह पकाऐ गए घर के खाने को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
दिन में दो बार अपनी काम वाली जगह के उपकरणों जैसे लैपटॉपस, डैसकटॉपस, मशीनों आदि को रोगाणु-मुक्त करना बहुत जरूरी है और इसको यकीनी बनाना चाहिए।
पत्रकार भाईचारे के पूर्ण कल्याण के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये प्रवक्ता ने कहा कि इस मुश्किल समय में मीडिया द्वारा निभाई भूमिका ने दूसरो के लिए भी नये मापदंड स्थापित किये हैं।