Site icon NewSuperBharat

राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए करें आवेदन 15 दिसम्बर तक

झज्जर / 09 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा ने वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बिजली की खपत को कम करने व ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा दो लाख तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें औधोगिक, व्यवसायिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 212 में 15 दिसंम्बर तक जमा करवाए जा सकते हैं।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने बताया कि एक मेगावाट से अधिक लोड के बड़े औधोगिक व व्यवसायिक संस्थानों के उपभोक्ता को मुख्यमन्त्री द्वारा पुरस्कार राशि के तौर पर प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें पंजीकृत एमएसएमई औधोगिक संस्थाएं, जिनका सोलर कनैक्टिड लोड 100 किलोवाट से एक मेगावाट तक है।

उनको दो लाख रूपए दिए जाऐंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे सरकारी भवन एवं कार्यालय जिनका कनैक्टिड लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है उन्हे एक लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विशेष नया अनुसंधान या विकास का कार्य किया है तो उसे भी दो लाख रूपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

इन पुरस्कारों में विजेता संस्थान को नकद राशि, शील्ड व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इस योजना के तहत दिशा निर्देशों संबंधित अधिक जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाईट हरेडा.जीओवी.इन पर लॉगिन करें। इस बारे ओर अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 212 अथवा फोन नंबर 01251-252540 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version