Site icon NewSuperBharat

एचपीकेवीएन के अल्पावधि कोर्स के लिए आवेदन 20 तक

ऊना / 4 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के सौजन्य से राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा में इलैक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सेल्यूशन, आटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन, पलंबर जनरल, फिटर फेब्रिकेशन, डीटीएच सेट टाॅप बाॅक्स इंस्टाॅलेशन एंड सर्विस टेक्निशियन के अल्पावधि कोर्स निःशुल्क करवाए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए एचपी कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक ऊना, आशा संदल ने बताया कि इन कोर्सों के लिए अभ्यार्थी का 8वीं व 10वीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी इन कोर्साे हेतू 20 दिसंबर तक संस्थान में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

कोर्स के दौरान सभी परीक्षार्थियों को किताबें और अन्य प्रशिक्षण सामग्री संस्थान द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रशिक्षण का समय प्रतिदिन तीन घंटे का रहेगा।आशा संदल ने बताया कि अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरांत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01975-262766, 8219922714 व 9418515184 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version