Site icon NewSuperBharat

सलासी में कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक

हमीरपुर / 08 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला मुख्यालय के निकट सलासी में हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में मानव संसाधन मंत्रालय एवं नाईलैट चंडीगढ़ के एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स का नया सत्र 3 जनवरी से आरंभ हो रहा है। इस कोर्स के लिए पात्र युवा 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी एवं जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस अकाउंटिंग एवं बहुभाषी डीटीपी शामिल है। इसके लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र 31 दिसंबर तक किसी भी कार्य दिवस को प्राप्त किए जा सकते हैं तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित जमा करवाए जा सकते हैं।

जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा कौशल विकास भत्ते के लिए भी पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-226065, 85806-90882 और 78329-02883 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version