Site icon NewSuperBharat

APMC ने जंगल रोपा में लगाया जागरुकता शिविर

हमीरपुर / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत

कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत जंगल रोपा में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया।शिविर के दौरान समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा ने किसानों को राष्ट्रीय कृषि बाजार एवं ई-नाम की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि E-NAM Web Portal Farmers and FPOs को उनके नजदीकी E-NAM मंडियों के माध्यम से अपनी उपज का व्यापार करने और व्यापारियों को किसी भी स्थान से ऑनलाइन बोली लगाने की सुविधा प्रदान करने में सक्षम बनाता है।E-NAM mobile application के माध्यम से भी कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।अजय शर्मा ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। किसानों को इनका सीधा लाभ मिल रहा है।


  इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति की सचिव शगुन सूद, कृषि विभाग के SMS सुरेश बन्याल, उद्यान विभाग केे SMS राजकुमार और बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा ने भी किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। शिविर में कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा, एचपी शिवा परियोजना के अधिकारी डॉ. गोपाल चौहान, बीडीसी सदस्य सुनीता कुमारी, जंगल रोपा के प्रधान अश्वनी ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Exit mobile version