May 2, 2025

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

0

शिमला, 09 सितम्बर :

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने पर शिमला में Furthering India’s Development – 100 Days of Bold Initiatives & Decisive Actions (भारत के विकास के बढ़ते क़दम -100 दिनों की साहसिक पहल और निर्णायक कार्य)पर प्रेस वार्ता के दौरान पिछले 100 दिनों की मोदी सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखा।

1-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले पाँच वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था में 1 ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है।
2-जलजीवन मिशन के अंतर्गत मोदी सरकार वर्ष 2024 तक जन जन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
3-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं।
4-हमारे वैज्ञानिकों ने चंद्रयान के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान में एक नए अध्याय की शुरुआत की है।
5-हिमाचल में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रेल और वायु कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है।हम धर्मशाला हवाई अड्डे के विकास और इसका अपग्रेड सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *