अनुराग ठाकुर के ऑक्सीजन बैंक से कोरोना के खिलाफ लड़ाई हुई मजबूत – राजिंद्र गर्ग

बिलासपुर / 02 जून / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से 160 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 108 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व अन्य मेडिकल उपकरण भेज कर चिकित्सा संस्थानों में 330 बेडों को तत्काल प्रभाव से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई है।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा हमीरपुर व बिलासपुर में दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं जिसका शिलान्यास दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कर कमलों से हुआ। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अनुराग ठाकुर द्वारा एकत्रित किए मेडिकल उपकरणों व सहायता सामग्री को हरी झंडी दिखा कर हिमाचल रवाना किया जिसके लिए हम सभी आदरणीय नड्डा जी का आभार प्रकट करते हैं।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा 700 बेडों के ऑक्सीजन बैंक की यह सुविधा चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोरोना से पीड़ित व्यक्ति को जल्दी राहत पहुंचा कर उसे स्वस्थ करने के, आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। कोरोना को हराने की लड़ाई में स्वास्थ्य योद्धाओं का यह बड़ा हुआ आत्मविश्वास निसंदेह बड़ी जल्दी ही प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाएगा।
राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि सोमवार को शिलान्यास किये गए 700 बेडों के ऑक्सीजन बैंक में कुल 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 200 ऑक्सीजन सिलेंडर, हमीरपुर बिलासपुर में 140-140 एलपीएम के दो व ऊना में एक अन्य ऑक्सीजन प्लांट सहित इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य जरूरी मेडिकल उपकरण सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र व प्रदेश के लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसलिए अनुराग ठाकुर ने सेवा ही संगठन से खुद को जोड़ते हुए लाखों की संख्या में मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री प्रदेश के कोने-कोने तक पहुँचाई है जोकि कोरोना आपदा में काफी मददगार साबित हुई।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कोविड टेस्ट की क्षमता में कोई कमी नहीं रखी है। कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, इस व्यवस्था को आने वाले समय के लिए भी बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि आपदा काल में हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ेंगे। कोरोना की लड़ाई में हम सब का हौंसला बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी ओर से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।