केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत बारीं में किया 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बहुद्देशीय सामुदायिक केंद्र भवन का शिलान्यास

हमीरपुर / 28 फरवरी / रजनीश शर्मा
द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज यहां बमसन (टौणी देवी) विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीं में लगभग 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बहुद्देशीय सामुदायिक केंद्र भवन की आधारशिला रखी तथा बारीं में सराय भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास तथा पंचायती राज विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बहुद्देशीय सामुदायिक भवन के निर्मित हो जाने से स्थानीय लोगों को विभिन्न इंडोर व आऊटडोर सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने भवन के लिए विभिन्न मदों से राशि स्वीकृत करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर व प्रदेश सरकार का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के विस्तारीकरण के लिए कुछ अन्य प्रावधान भी किए जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी ओर से 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष के अपने बजट में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए 83 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के लिए 55 हजार करोड़ रुपए तथा महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक लाख 43 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा रहा है। बच्चों व विद्यार्थियों के कल्याण के लिए लगभग 93 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। विभिन्न अनुदान योजनाओं जिनमें खाद, सस्ता राशन, पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस इत्यादि शामिल है, के लिए दो लाख 27 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को भी उदार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश को राजकोषीय घाटा अनुदान के रूप में 11,431 करोड़ रुपए सहित कुल 19,301 करोड़ रुपए की राशि इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न मदों में प्रदान की जाएगी, जोकि अब तक की सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर हिमाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगी। उन्होंने कहा कि आयकर दाताओं को राहत प्रदान करते हुए 5 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त किया गया है और करदाताओं को एकमुश्त बकाया भुगतान के उद्देश्य से सबका विश्वास एक नई योजना प्रस्तावित की जा रही है।

इससे पूर्व उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अराध्या, अमायरा, दिशा ठाकुर, बलरी ठाकुर, अक्षरा, यशिका, अन्वीं, तनिष्का, आरूषि, पारूल, समायरा व प्रिंशा शर्मा को उपहार स्वरूप किट वितरित की। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों की नैंसी, वर्तिका शर्मा, माहीं, अंजली, दर्शना व प्रियांशी को 12-12 हजार की सावधि राशि के ड्राफ्ट, सशक्त महिला योजना के अंतर्गत सशक्त महिला केंद्र बारीं, सिकांदर, बराड़ा तथा पटनौण की सदस्यों को संगीत वाद्य यंत्र तथा पंचायत सचिव पटनौण अजय कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि व स्मृति चिह्न तथा दूसरे स्थान पर पंचायत सचिव समीरपुर चुन्नी लाल को 750 रुपए की प्रोत्साहन राशि व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

जिला परिषद के अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर ने भी जनसभा को संबोधित किया जबकि मंडलाध्यक्ष श्री विरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री बलदेव शर्मा, जिला परिषद सदस्य श्री विरेंद्र सिंह, पंचायत समिति टौणी देवी के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद, एपीएमसी के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान बबिता ठाकुर, उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।