अनुराग ने वीडियो कॉल पर जाना कोविड मरीज़ों का हाल: सीएमओ
हमीरपुर / 22 मई / न्यू सुपर भारत
ज़िला हमीरपुर के सीएमओ डॉ. आर.के. अग्निहोत्री ने स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन मरीज़ों का वीडियो कॉल के ज़रिए हाल-चाल लेने व ज़िले में नियमित रूप कोविड प्रबंधन की जानकारी लेने की बात कही है।
डॉ. आर.के. अग्निहोत्री ने बताया “ज़िला प्रशासन पूरी ज़िम्मेदारी के साथ ज़िले में कोविड नियंत्रण में लगा हुआ है। इस दिशा में सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर का अपेक्षित सहयोग व मार्गदर्शन हमें मिल रहा है। श्री अनुराग ठाकुर नियमित रूप से ज़िले में कोविड प्रबंधन की जानकारी लेते रहते हैं व अपना फ़ीडबैक देते रहते हैं। प्रशासन के साथ-साथ श्री ठाकुर कोरोना के उपचाराधीन मरीज़ों के सम्पर्क में हैं। पिछले कल ज़िले के एक कोविड सेंटर में वीडियो कॉल करके निजी तौर पर कोरोना के मरीज़ों का हाल-चाल जाना व उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में भी बात की।
श्री अनुराग ठाकुर से बातचीत के दौरान मरीज़ों ने मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं, भोजन व साफ़ सफ़ाई पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी व इस सहानुभूति के लिए उनका आभार प्रकट किया। कोरोना से जंग में अनुराग जी द्वारा दिल्ली से भेजे गए मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री काफ़ी मददगार साबित हो रही है। सांसद जी द्वारा मिले दिशानिर्देशों के अनुसार हम इस दूसरी लहर से निपटने के साथ-साथ सम्भावित तीसरी लहर का मुक़ाबला करने के लिए अपनी तैयारियों को पुख़्ता कर रहे हैं।”