मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बीडीपीओ ब्लॉक में लगाया गया अंत्योदय मेला

फतेहाबाद / 24 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। केंद्र व प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम गरीब व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को हरियाणा प्रदेश में क्रियान्वित किया गया है और अंत्योदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं।
यह बात अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित अंत्योदय उत्थान मेले के दौरान नागरिकों को प्रोत्साहित करते हुए कही।
एडीसी ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में चयनित लोगों का आर्थिक रूप से उत्थान करना है। इन मेलों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की एक ही जगह पर जानकारी देकर लाभ प्रदान करना है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं का पूरा लाभ प्रदान करने के दृष्टिïगत प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गरीबों का आर्थिक रूप से उत्थान हो जिससे गरीब परिवार का भला हो सके और उसे स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि इस मेले में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहकर लाभार्थियों को प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं ताकि गरीब व्यक्ति को इन योजनाओं का एक ही जगह पर लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित मेले में विभिन्न विभागों तथा बैंकों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाई गई। मेला परिसर में ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, एनआईसी, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, शहरी आजीविका मिशन,
स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण कैंप, बागवानी विभाग, मत्यस्य विभाग, कौशल विकास मिशन, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग विभाग, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा कौशल विकास मिशन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हरियाणा महिला विकास निगम, जिला उद्योग केंद्र, रोजगार विभाग द्वारा स्टॉल लगाई गई।