Site icon NewSuperBharat

लाहुल स्पीति के काजा उपमंडल में मनायाआतंकवाद विरोधी दिवस

लाहुल स्पीति / 21 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

लाहुल स्पीति के काजा उपमंडल में गुरुवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस बार यह दिवस कोरोना वायरस महामारी के बीच मनाया गया। एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 21 मई को मनाए जाने वाले आतंकवाद विरोधी दिवस पर युवाओं सहित समाज के अन्य वर्गों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई जाती है। 

इसी कड़ी में हर कार्यालय में इस तरह की शपथ दिलाई गई।हर साल मनाए जाने वाले आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति जगाना और आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना है। इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी, डीएसपी सुशांत शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।क्यों मनाया जाता है आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया था।

Exit mobile version