पीएचसी धनाना के अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियों रोधी दवा- डॉ. बलविन्द्र सिंह

शहजादपुर / 26 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
पीएचसी धनाना के अन्तर्गत आज 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाई गई। इसके लिए 26 टीम बनाई गई और 3 सुपरवाईजर लगाये गये है। पोलियों रोधी दवा पिलाने का अभियान तीन दिन तक लगातार चलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए पीएसची के इंचार्ज डॉ. बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पीएचसी क्षेत्र में निर्धारित आयु वर्ग के 3137 बच्चों पोलियों रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है और आज लगभग 1200 बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाई गई है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाने के अलावा निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन भी लगाई गई है। अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा 28 हजार लोगों के कोविड-19 सम्बंधी सैम्पल लिये गये है।
डॉ. बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पीएचसी क्षेत्र के सभी 20 गांवों में बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाई जा रही है तथा जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें वैक्सीन भी लगाई जा रही है। इस कार्य में सीएचओं (कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर), एनएनएम, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एमपीएचडबल्यू (एम), लैब अटेंडेंट सहित अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मीयों का पूरा सहयोग मिल रहा है।