3 सितम्बर को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके

बिलासपुर / 02 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 3 सितम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिला में 3 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र घंडीर, बडगांव, समोह, भगेड, जड्डू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरोतन, भेडी, बुहड़, पनौल, गेहड़वी, उप स्वास्थ्य केन्द्र करलोटी, धनी, ऋषिकेश, बल्हीमलेटा, ढोलग, बैहल, नग्यार, बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, हरलोग, हटवाड, हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दधोल, तल्याना, मेहरी काथला, बड्डू, शाहनी,
लेहडी सरेल, बप्याड, सुशनाल, मल्यावर, कार्यल्ग, कुह मझवाड, पन्तेहडा, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, घवाडल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलोखर, राजपुरा, मंडी मानवा, बग्गी सुंगल, तरसुह, स्वाहन, भाखड़ा, उप स्वास्थ्य केन्द्र शिडा, कोटला, कोठीपुरा, कुड्डी, तरेड, लुहणू कनैता, चांदपुर-1, निचली भटेड, बामटा, चरणमोड, धारटटोह, एसीसी अस्पताल, बरमाणा, डोल्ला, कानफारा, मजारी,
री, मंडयाली, मलेटा, नकराणा, लखनु, जड़ोरी, दबट, ग्राम पंचायत, माकडी, बैहल, लखाला, टाल्ली मझेर, कुटेहल्ला, तन्बोला, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कंदरौर, धुनीपंजैल, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।