जिला में 8 दिसंबर को लगेंगे कोविड रोधी टीके

बिलासपुर / 7 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 8 दिसंबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिला में 8 दिसम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्सालय बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंडूत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहड़वीं, कपाहडा, मरोतन, ऋषिकेश, कलोल, गाह घोड़ी, बुहाड़, पनौल, भेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहल, गुरु का लाहौर, तरसुह, उप स्वास्थ्य केन्द्र मजारी, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्होल,
राजपुरा, मण्डी मानवा, भजून, मलोखर, बागी सुंगल, छड़ोल उप स्वास्थ्य केन्द्र बैरी, चरणमोड़, बचत भवन घुमारवीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराड़ी, कुठेडा, हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुशनाल, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, एम्स कोठीपुरा तथा रौडा में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इन सभी टीकाकरण केन्द्रांे मे प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक और क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 2 बजे से 7 बजे तक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।