May 1, 2025

जिला में 30 सितम्बर को विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे कोविड रोधी टीके

0

बिलासपुर / 29 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 30 सितम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 30 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्सालय बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनोल, कपाहडा, भेडी, मरोतन, ऋषिकेश, कलोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र नखलेडा, धराड, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र, बडगांव, घंडीर, कोसरियां, समोह, नंद नगरांव, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, नम्होल, मंडी मानवा, मलोखर, बग्गी सुंगल, उप स्वास्थ्य केन्द्र बंदला, मन्नार, गुगा भटेल, जमथल, धारटटोह, बामटा, तरेड, चांदरपुर-1, कुड्डी, सलनु, लुहणू कनैता, निचली भटेड, कोठीपुरा, चरणमोड़ में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य घवांडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहण, गुरू का लाहौर, तरसुह, भाखडा, सलोआ, बैहल, उप स्वास्थ्य केन्द्र री, दबट, मलेटा, नकराणा, मांडयाली, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जगातखाना, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में टीकाकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *