Site icon NewSuperBharat

जिला में 4 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगेः- डाॅ0 प्रवीन कुमार

बिलासपुर / 3 जनवरी / न्यू सुपर भारत

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने के बारे बताया कि 4 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर 15  से 18  आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए चिकित्सा खंण्ड बिलासपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यममिक पाठशाला छात्रा बिलासपुर तथा एसवीएम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र रौड़ा में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला के मारकंण्ड चिकित्सा खंण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यममिक पाठशाला पंजगांई, बरमाणा, जुखाला,कन्दरौर, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा, उच्च पाठशाला बध्यात में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

चिकित्सा खंण्ड श्री नयना देवी जी में राजकीय वरिष्ठ माध्यममिक पाठशाला दबट, माजरी, स्वारघाट, स्वाहण खरकड़ी तथा उच्च पाठशाला झीड़ियां में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे। इसी प्रकार चिकित्सा खंण्ड झंण्डूता में राजकीय वरिष्ठ माध्यममिक पाठशाला नघ्यार, तलाई, कलोल, समोह, छत, बरठीं, झंण्डूता, डाहड, बैरी, धणी व उच्च पाठशाला मलांगण, बरोहा, हिमालयन पब्लिक स्कूल झंण्डूता में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

उन्होनंे बताया कि जिला के घुमारवीं चिकित्सा खंण्ड में राजकीय वरिष्ठ माध्यममिक पाठशाला भराड़ी, डुमैहर, मरहाणा,गाहर, कुठेहड़ा, नाल्टी, तलवाड़ा, बल्ह चुरानी, ग्वाल मुल्थानी तथा मल्यावर में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

Exit mobile version