बिलासपुर / 19 जनवरी / न्यू सुपर भारत
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 20 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए तथा 18 वर्ष से उपर की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का चिकित्सा खंण्ड बिलासपुर के रौड़ा में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।जिला के झण्डूता चिकित्सा खंण्ड के आईटीआई बरठीं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलवार में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
जिला के घुमारवीं चिकित्सा खंण्ड में सीएच घुमारवीं में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को 18 वर्ष से उपर के लोगों को चिकित्सा खण्ड बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक और एम्स बिलासपुर में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
जिला के मारकंण्ड चिकित्सा खंड के सीएच मार्कण्ड, सीएचसी पंजगाई में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक तथा पीएचसी भजून में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
श्री नैना देवी जी चिकित्सा खण्ड के पीएचसी स्वारघाट, स्वाहण, जेकेएल, तरसूह में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक तथा सीएच घवाण्डल में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
झण्डूता चिकित्सा खण्ड के सीएचसी झण्डूता, सीएच बरठीं, सीएचसी तलाई में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक पीएचसी कलोल, पीएचसी मरोतन में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
जिला के घुमारवीं चिकित्सा खण्ड में सीएच घुमारवीं, सीएचसी भराड़ी, सीएचसी कुठेड़ा, सीएचसी हरलोग, सीएचसी हटवाड़ में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।