जिला में 12 जनवरी को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे

बिलासपुर / 11 जनवरी / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार चैधरी ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 12 जनवरी को जिला के विभिन्न स्थानों पर 18 आयु वर्ग से उपर के लोगों के लिए टीकाकरण तथा ऐतिहात डोज (तीसरी डोज) के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से उपर के लोगों के लिए चिकित्सा खण्ड बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक तथा एम्स बिलासपुर में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला के मारकण्ड चिकित्सा खंण्ड के सीएच मारकण्ड में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक तथा पीएचसी भजून में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्री नैना देवी जी चिकित्सा खण्ड के पीएचसी स्वारघाट, पीएचसी स्वाहण, पीएचसी बैहल, पीएचसी टोबा, पीएचसी जेकेएल, पीएचसी तरसूह, पीएचसी भाखडा, पीएचसी सलाओं प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक तथा सीएच घवाण्डल में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला के झण्डूता चिकित्सा खण्ड में सीएच बरठीं, सीएचसी तलाई, झण्डूता में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक तथा पीएचसी मरोतन, कलोल, कपहाड़ा, पनौल, ऋषिकेश, बैरी, घाह घोरी, भूहार, तथा गेहडवीं में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होनंे बताया कि जिला के घुमारवीं चिकित्सा खण्ड के सीएच घुमारवीं, सीएचसी भराड़ी, सीएचसी हरलोग तथा सीएचसी कुठेड़ा में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाणा, सुईंसुरहाड, बंदला, रानीकोटला, रघुनाथपुरा, कोठीपुरा, राजपुरा, नख्लेहडा ऋषिकेश, जुखाला, निहारखन बसला में 10 बजे से 3 बजे तक 15 से 18 आयु वर्ष के बच्चों का टीकाकरण होगा।