Site icon NewSuperBharat

जिला में अब तक 507653 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके

बिलासपुर / 29 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला से अब तक 314092 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 299599 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 14321 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 172 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 14094 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 507653 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 57273 लोगों पहली डोज और 49756 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

इसके अतिरिक्त 45 से 59 वर्ष तक के 78213 लोगों को पहली डोज व 80103 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 150948 लोगों को पहली डोज व 91360 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

Exit mobile version