जिला में अब तक 400105 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके

बिलासपुर / 14 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि अब तक 269826 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 256103 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 13627 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 95 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 13380 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया जिला में अब तक 400105 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 56958 लोगों को पहली डोज तथा 40777 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के 77599 लोगों को पहली डोज व 62077 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 147240 लोगों को पहली डोज व 15454 लोगों को दूसरी डोज को लगाई जा चुकी है।