मंगलवार को 38 स्थानों पर लगेगी कोरोना रोधी वैक्सीन

हमीरपुर / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिले भर में कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाने के लिए कुल 38 केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, चौड़ू, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र झलाण, धनपुर, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, नानावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र झरनोट, उसनाडक़लां, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, कड़ोहता,
बलोखर, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र समीरपुर, लदरौर, स्वास्थ्य उपकेंद्र धीरवीं, बजड़ोह, अमनेड़, लुद्दर महादेव, चंदरूही, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र झनियारी, पीएचसी उहल, आयुर्वेदिक अस्पताल लंबलू, शहरी क्षेत्र हमीरपुर, सीएचसी गलोड़, पीएचसी धनेड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र तेलकड़, फाहल, नागरिक अस्पताल सुजानपुर और पीएचसी पटलांदर में कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।