Site icon NewSuperBharat

पठानकोट में वार्षिक जागरण का आयोजन

पठानकोट में वार्षिक जागरण का आयोजन

पठानकोट 15 सितम्बर (विकास) :

हिदू सिख एकता क्लब की ओर से रामलीला ग्राउंड में वार्षिक जागरण का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता आशीष विज, आचार्य संजय मुनि, श्री साई इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एसके पुंज, तृप्ता पुंज, तुषार, पूर्व विधायक अशोक शर्मा, मास्टर मोहनलाल, पूर्व तहसीलदाल यशपाल शर्मा ने जागरण का शुभारंभ किया। कमेटी ने सभी मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गायक बाबा हंस राज रघुवंशी, हशमत सुलताना, नीटू चंचल एंड पार्टी के भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। इससे पहले हशमत सुल्ताना एंड पार्टी ने महामाई के भजन पेश किए।  रघुवंशी ने मेरा भोला है भंडारी आदि भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अभिनंदन भंडारी, जनरल सेक्रेटरी विजय चोपड़ा, कैशियर अश्विनी कुमार आशु, सेक्रेटरी सुभाष चंद्र भाषा, डॉ. संजय शर्मा, सीनियर उप-प्रधान राजीव महाजन काला, वाइस प्रधान कंवलप्रीत, पूर्व पार्षद रामपाल विक्की, अवतार सिंह, विकास शर्मा, मोहिद्र सिंह, रामपाल भंडारी, आशीष मल्होत्रा, डॉ.एमएल अत्री, डॉ.तरसेम, पूर्व विधायक अशोक शर्मा, अनुज शर्मा, विनोद मल्होत्रा, डॉ.गुरबख्श चौधरी, सूरज शर्मा, एडवोकेट रविंदर ठाकुर, संजीव घई, गौरव शर्मा, अक्षय अग्रवाल, गुलशन कलसी, विशाल, मनदीप लोहिया आदि मौजूद थे।

Exit mobile version