Site icon NewSuperBharat

श्री लाल पुरी बिष्णु धाम बीटन में सलाना अखण्ड पाठ समागम

संतोषगढ़ / पंकज 

श्री लाल पुरी बिष्णु धाम बीटन में सलाना अखण्ड पाठ समागम पर श्री सतगुर भूरीवाले गुरु गद्दी परम्परा गरीबदासी सम्प्रदाय के दूसरे स्वरूप श्री सतगुरु लाल दास जी महाराज के शुभ आगमन दिवस समागम पर श्री लाल पुरी बिष्णु धाम बीटन  में जगतगुरु बाबा गरीब दास जी महाराज की अमृतमई गुरु वाणी के मध्य पाठ के भोग  महाराज भूरीबालों के चौथे स्वरूप वर्तमान गद्दीनशींन बेंदात आचार्य श्री सतगुरु चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों  की अध्यक्षता में लगाएं गए और उसके उपरांत  पी जी आई चण्डीगढ के मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए रोजाना की तरह शुद्ध देसी घी के लंगर की 1653 वीं गाड़ी भी भेजी गईं और कल कृष्ण पक्ष की द्वादशी वाले दिन गुरुवाणी के सम्पूर्ण भोग  वर्तमान गद्दीनशींन वेदांत आचार्य श्री सतगुरु चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों की अध्यक्षता में डाले जाएंगे इस समागम पर महापुरुषों में श्री स्वामी तुरिया नंद जी, सतदेव ब्रह्मचारी, धाम डेहलों से श्री हरवंस लाल ब्रह्मचारी जी,रामनाथ बीटन,मदन लाल जोशी, दारा भूंबला दौलत राम  देसराज हरी राम दीपक,शाम ,जसी चेची मोहिंदर जींदड  आदि सर्व महाराज भूरीवाले संगत उपस्थिति रही

Exit mobile version