धर्मशाला कारागार का नामकरण लाला लाजपत राय के नाम पर करने की घोषणा
धर्मशाला, 8 सितम्बर:
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला में जिला कारागार ;ओपन एयरद्ध भवन के धरातल व प्रथम मंजिल की आधारशिला रखी। इस अतिरिक्त भवन के निर्माण को 82 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा जिसमें आगंतुक कक्षए शस्त्रागारए सीसीटीवीध्निगरानी कक्षए उप पुलिस अधीक्षक कक्षए स्टोरए पैन्टरीए पैरा.लीगल कार्यालय तथा रिकार्ड कक्ष आदि शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कारागार परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की प्रतिमा का अनावरण किया। लाला लाजपत राय को 21 अप्रैलए 1922 से 9 जनवरी 1923 तक ब्रिटिश सरकार द्वारा इस कारागार में रखा गया था।
उन्होंने इस कारागार का नामकरण लाला लाजपत राय करने की घोषणा की।
इससे पूर्व धर्मशाला पहुॅचने पर जिला के नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
सांसद किशन कपूरए विधायकगण अर्जुन सिंहए रविन्द्र धीमानए होशियार सिंहए रीता धीमान तथा महानिदेशक ;कारावासद्ध सोमेश गोयल भी इस मौके पर उपस्थित थे