May 2, 2025

एएनएम इंनरनैशनल स्कूल टाहलीवाल के बच्चों ने राज्य स्तर पर जीते पदक ।

0

एएनएम इंनरनैशनल स्कूल टाहलीवाल के बच्चों ने राज्य स्तर पर जीते पदक. ऊना, 16सितंबर :. एएनएम इंनरनैशनल स्कूल टाहलीवाल के बच्चों ने राज्य स्तर पर करवाई गई प्रतियोगिता में ब्च्चों ने स्वर्ण पदक व कांस्य पदकप्राप्त किया। योग फैडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा राज्य स्तर परकरवाई प्रतियोगिता में उदय भारद्वाज ने कोच कुलवंत कौर कीदेखरेख में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा योग फेडरेशन आॅफइंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बैंगलूरू में करवाई जा रहीप्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। वहीं कोबराकराटे सेंटर जालन्धर में नैशनल कराटे चैम्पियनशिपकरवाई गई। जिसमें सूरज धीमान ने कोच सतनाम सिंह कीदेखरेख में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्कूल चेयरमैन अरूण नैय्यरने दोनों छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी व अन्य छात्रों कोसभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।वहीं स्कूल के प्रिंसीपल विजेता राणा ने विजेता छात्रों वउनके अभिभावकों को बधाई दी।। फोटो-एएनएमइंनरनैशनल स्कूल के विजेता बच्चे अध्यापकों के साथ सामूहिकचित्र में।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *