शाहधार में पशुपालन विभाग ने किया कृषकों के लिए कृषक पाठशाला का आयोजन

कार्यशाला में जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारी।
रामपुर बुशहर /10 सितंबर/ भारद्वाज
रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सराहन की ग्राम पंचायत शाहधार में पशुपालन विभाग रामपुर द्वारा मंगलवार को बठारा गाव में कृषकों के लिए कृषक पाठशाला का आयोजन किया। पाठशाला का शुभारंभ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलशन कुमार द्वारा किया गया। जिसमें बहुआयामी पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. सुरेश कपूर द्वारा कृषकों पशु पालन संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। यह पाठशाला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) के सौजन्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की छह पाठशालाएं आयोजित की जाएगी और पशु पालकों को अलग अलग विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। पशु चिकित्सा अधिकारी ने स्वच्छ दुग्ध उत्पादन और दुग्ध बढ़ौतरी के बारे में विस्तार से कृषकों को जानकारी दी। इस मौके पर प्रगतिशील कि सान गोपाल मेहता सहित विभाग की ओर करतार केदारटा, गोपाल लामा, छेपक दोर्जे व प्रदीप कुमार के अलावा दो दर्जन से अधिक कृषक उपस्थित थे।