अजौली स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिलवाई शपथ

अजौली स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिलवाई शपथ
अजौली, 06 सितंबर
बाल विकास परियोजना ऊना के सौजन्य से पर्यवेक्षक वृत सनोली की तरफ से शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली के प्रांगण में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक वृत सनोली की पर्यवेक्षक नरेश भुल्लर, आंगनवाड़ी केंद्र अजौली की कार्यकर्ता सुषमा रानी, शैल्जा कुमारी, अंजू बाला, प्रवीण लता तथा बच्चों ने भाग लिया। शपथ समारोह के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सरकार के इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिए गए। राष्ट्रीय पोषण का यह अभियान एक मास तक चलेगा।इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य किरण बाला सहित विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा ।
अजौली स्कूल में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करते हुए आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता तथा बच्चे।