May 2, 2025

आंगनबाड़ी केंद्र ज्योर में सहायिका के लिये मांगे आबेदन।

0

फतेहपुर / रीता ठाकुर

महिला एबं बाल विकास कार्यलय फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत हरनोटा के आंगनबाड़ी केंद्र ज्योर में सहायिका के पद के लिये बिभाग दबारा आबेदन आमंत्रित किये गए हैं ।जानकारी देते बिभागीय अधिकारी जगदीश राज राणा ने बताया इच्छुक आबेदक 3 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक बिभागीय कार्यलय में आबेदन कर सकते हैं ।इसके बाद के आबेदन स्बीकार नही किये जायेंगे ।बताया आबेदक किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिये बिभागीय कार्यलय के नम्बर 01893256936 पर फोन कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *